Chairman's Message

जमदग्नि पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक गण, अन्य कार्यों में लगें कर्मचारी गण, सम्मानित अभिभावक गण व मेरे प्यारे विधार्थीयों.. आप सभी को स्कूल का एक दशक पूर्ण होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ। हमेशा से मेरे मन में एक इच्छा थी की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हर प्रकार से सुविधा युक्त शिक्षा सभी व्यवस्थाओं के साथ मिल सके। ये इच्छा उत्पन्न हुयी शिक्षा और सामान्य सुविधाओं के अभाव के बीच में बीते मेरे बचपन के कारण। बहुत सामान्य परिवार से आने के कारण सुविधाओं का हमेशा अभाव रहा। अभावों ने ही अपना गांव छुड़वाया और नियति हरिद्वार ले आयी। बहुत संघर्ष, कठिन परिश्रम और भगवान के आर्शीवाद से जीवन जब थोड़ा पटरी पर आया तब शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा और तीव्र होती चली गयी। मैनें जीवन में अनुभव किया है की जब मन में दृढ़ संकल्प हो तो परामात्मा खुद ही रास्ता दिखा देते हैं।

लकसर क्षेत्र से शुरू से ही मेरा बहुत गहरा स्नेह रहा है। लकसर में शुरू से ही बहुत अपनेपन का अहसास होता रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुये लकसर के गांव गांव में घूमने का व लोगों से मिलने का मौका मिला। लकसर में जब बाढ़ आयी तो तब मैं भाजपा का ज़िलाध्यक्ष था और उस समय लोगों की सेवा करने का भगवान ने मुझे बहुत अवसर दिया। लकसर से इस जुड़ाव ने ही यहां पर एक सर्व सुविधा युक्त स्कूल खोलने के लिये प्रेरित किया और इस प्रकार 2011 में जमदग्नि पब्लिक स्कूल का उद्घाटन देश के महान संत परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद जी की पावन उपस्थिति में हुआ। शुरू में तो कई प्रकार की कठिनाईयों को सामना करना पड़ा पर स्कूल की प्रधानाचार्य, अनुभवी शिक्षक गण व कर्मचारियों की अपार मेहनत और लकसर के अभिभावकों से मिले सहयोग ने धीरे धीरे कठिनाईयों को कम किया। इन 10 वर्षों में स्कूल ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बहुत सारी उपलब्धियां पायीं हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है की वर्ष 2011 में जो छोटा सा पौधा हमने लगाया था आज अपना दशक पूरा कर वो एक वटवृक्ष बन चुका है। आज हमारा परिवार बढ़ रहा है तो ज़िम्मेदारी भी बढ़ रही है और हम इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिये तैयार भी हैं। इतनी उपलब्धियों के बाद भी हम मानते हैं की अभी तो हमारा रास्ता बहुत लंबा है और मंजिल बहुत दूर है। आप सबका साथ रहा तो निश्चित ही जमदग्नि पब्लिक स्कूल सारी चुनौतियों का सामना करते हुये नई ऊँचाइयों को छुएगा व उत्तराखंड के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पुन: हार्दिक शुभकामनाएँ।

ओम प्रकाश जमदग्नि
चेयरमैन
जमदग्नि पब्लिक स्कूल